धनबाद | 9 अप्रैल 2025कोयलांचल के कला प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात आने वाली है। शिल्पराज एकेडमी ऑफ फाईन आर्ट्स द्वारा आयोजित प्रथम एकल कला प्रदर्शनी “कोयलांकन” का भव्य आगाज़ 12 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:30 बजे धनबाद के कला भवन, लुबी सर्कुलर रोड में होगा। इस अवसर पर बीसीसीएल के सीएमडी श्री समीरन दत्ता बतौर मुख्य अतिथि प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।प्रदर्शनी में शिल्पराज एकेडमी के संस्थापक राजीव अग्रवाल द्वारा तैयार की गई चुनिंदा कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी, जो कोयला क्षेत्र की संघर्षपूर्ण जिंदगी और स्थानीय जनजीवन की भावनात्मक झलकियों को जीवंत रूप से प्रस्तुत करेंगी।
12-13 अप्रैल को कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी प्रदर्शनी
यह प्रदर्शनी 12 और 13 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे से सायं 8:00 बजे तक आम दर्शकों के लिए खुली रहेगी। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, यह पहल धनबाद की सांस्कृतिक और कलात्मक छवि को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विशेष आकर्षण: “सिट एंड ड्रॉ” प्रतियोगिता
प्रदर्शनी के दूसरे दिन 13 अप्रैल 2025 (रविवार) को एक “सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता” का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें कक्षा 2 से 11वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। हर समूह से सर्वश्रेष्ठ 3 प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र एवं एक सुंदर रंगीन कैटलॉग प्रदान किया जाएगा।
कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच
“कोयलांकन” न केवल धनबाद के कलाकारों को एक नया मंच देगा, बल्कि स्थानीय कला, संस्कृति और संवेदनाओं को भी राष्ट्रीय पटल पर लाने की दिशा में एक सार्थक पहल मानी जा रही है।
