धनबाद में राम मंदिर से लौट रही महिला से लूट
धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की एक वारदात सामने आई है। कुसुम विहार में बाइक सवार दो बदमाशों ने राम मंदिर से लौट रही एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। पीड़िता पिंकी कुमारी ने बताया कि वह हनुमान जयंती के अवसर पर मोहल्ले की अन्य
.
पीड़िता पिंकी कुमारी ने बताया कि चेन की कीमत लगभग एक लाख रुपए थी।
देर शाम जब वह घर लौट रही थीं, तभी कुसुम विहार मोड़ के पास दो बदमाश बाइक पर आए। उन्होंने महिला के गले से चेन झपटी और बलियापुर रोड स्थित बालाजी पेट्रोल पंप की तरफ फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
एक लाख रुपए कीमत की थी चेन
पिंकी कुमारी के अनुसार चोरी की गई सोने की चेन करीब 12 ग्राम की थी, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए है। घटना की सूचना मिलते ही सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।
इन्हीं बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस के अनुसार धनबाद शहर में पिछले कुछ समय से चेन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। इस मामले में पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
———————————
इस खबर को भी पढ़ें…
कोडरमा में फंदे से लटकता मिला युवती का शव:भाई का आरोप- चाचा चाची ने मार कर लटकाया, जमीन विवाद में करते थे हमलोगों से मारपीट
कोडरमा के भंडरवा गांव में बीती रात एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 18 वर्षीय मासूम परवीन के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मासूम अपने घर में अकेले थी। उसकी मां छोटे भाई के साथ किसी काम से बाहर गई हुई थी। जब वापस लौटीं तो देखा कि वे एक कमरे में फंदे पर झूल रही थी।
जिसके बाद उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…