Homeझारखंडधनबाद में 29 दिसंबर को 11 केंद्रों पर चौकीदार पद की लिखित...

धनबाद में 29 दिसंबर को 11 केंद्रों पर चौकीदार पद की लिखित परीक्षा, 5000 से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

धनबाद, 28 दिसंबर 2024: चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा रविवार, 29 दिसंबर को धनबाद जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जिसमें 5000 से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।

11 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

परीक्षा के लिए जिले के खालसा हाई स्कूल बैंक मोड़, डीएवी हाई स्कूल दरी मोहल्ला, डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा, अपग्रेडेड हाई स्कूल लोवाडीह, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद, बीएसएस महिला महाविद्यालय धनबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, सरस्वती विद्या मंदिर भूली, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज सरायढेला और अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल धनबाद को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

प्रशासन ने की कड़ी व्यवस्था

परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उप विकास आयुक्त सादात अनवर, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन और एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा ने संयुक्त आदेश जारी किया है। परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती दल, दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है।

जिला नियंत्रण कक्ष रहेगा सक्रिय

परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष सुबह 8:30 बजे से कार्यरत रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी होंगे। किसी भी आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 2311217, 2311807 और 100 पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा में समय पर पहुंचे और परीक्षा नियमों का पालन करें। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version