Homeझारखंडधनबाद: विधायक सरयू राय का नागरिक मंच ने किया भव्य स्वागत, निकाय...

धनबाद: विधायक सरयू राय का नागरिक मंच ने किया भव्य स्वागत, निकाय चुनाव और डिगवाडीह कांड पर दिए बयान

धनबाद, 16 जनवरी 2025: कोयलांचल नागरिक मंच द्वारा आज धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय का स्वागत और अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने उन्हें अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह के दौरान सरयू राय ने राज्य में मौजूदा मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने झारखंड में निकाय चुनाव जल्द कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार को आगामी 2-3 महीनों में निकाय चुनाव कराना होगा, क्योंकि इस संबंध में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देश पहले ही आ चुके हैं।”

डिगवाडीह कार्मेल स्कूल कांड के संदर्भ में उन्होंने बताया कि छात्राओं के परिजनों से मुलाकात के बाद वे इस मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे। कार्यक्रम में नागरिक मंच के सदस्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। मंच ने विधायक सरयू राय के समर्पण और जनहित के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version