Homeझारखंडधनबाद: 17 जनवरी को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला, 1135 पदों पर होगी...

धनबाद: 17 जनवरी को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला, 1135 पदों पर होगी भर्ती

धनबाद, 13 जनवरी 2025: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के तहत धनबाद जिला के सिंदरी स्थित ऑफिसर्स क्लब (रोहड़ाबांध) में 17 जनवरी 2025 को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा।

इस मेले में 1135 पदों पर भर्ती के लिए नौकरियों का अवसर प्रदान किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 9,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों का झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड, बायोडाटा और स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत) साथ लाना होगा।

अधिक जानकारी के लिए जिला नियोजनालय से संपर्क किया जा सकता है। आयोजन में भाग लेने के लिए कोई यात्रा भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version