13 जनवरी, 2025: रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ द्वारा 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्र-छात्राओं की मेधा और बुद्धि क्षमता में वृद्धि होती है।
प्रतियोगिता में बांग्ला में आयोजित स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित बहुविकल्पी प्रश्नोत्तरी में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, वाद विवाद प्रतियोगिता में शर्मिष्ठा ने तृतीय और अनुष्का शरखेल ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतिभागियों की सफलता पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव कुमार अग्रवाल और अन्य सदस्यों ने सफल छात्रों को बधाई दी।