धमतरी में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के धमतरी में अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पिछले दो दिनों में अधिकारियों ने जेसीबी समेत 5 वाहनों को जब्त किया है। इन वाहनों का इस्तेमाल अवैध रेत खनन और ओवरलोडिंग के लिए किया जा रहा था।
.
जांच में सामने आया कि अवैध खनन में लगे ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी। इन वाहनों से न सिर्फ रेत की चोरी की जा रही थी, बल्कि ओवरलोडिंग भी की जा रही थी। इससे राजस्व को भी नुकसान पहुंच रहा था।
प्रशासन ने सभी जब्त वाहनों के खिलाफ खान एवं खनिज अधिनियम के गौण नियम के तहत वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ अभियान तेज
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के आदेश पर, खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ अभियान तेज किया है। दो दिनों में पांच वाहनों को जब्त किया गया, जिनमें ओवरलोडिंग के मामले भी शामिल हैं।
पहले दिन एक हाईवा और जेसीबी मशीन को जब्त किया गया, जबकि दूसरे दिन कुरूद के बंजारी क्षेत्र में दो हाईवा वाहनों को जब्त किया गया।
वहीं, शुक्रवार को ग्राम गाड़ाडीह में एक ट्रैक्टर को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इन पांच वाहनों को मंडी परिसर कुरूद में रख लिया गया है। अब इन मामलों में खान और खनिज अधिनियम के तहत वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन का कहना है कि रेत माफिया के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी, और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा दिलवाने के लिए सभी नियमों का पालन किया जाएगा।