Homeछत्तीसगढधमतरी में रतनजोत का बीज खाने से 9 बच्चे बीमार: स्कूल...

धमतरी में रतनजोत का बीज खाने से 9 बच्चे बीमार: स्कूल से घर लौटने के बाद करने उल्टी; सभी का इलाज जारी – Dhamtari News


छत्तीसगढ़ के धमतरी में रतनजोत के जहरीले बीज खाने से 9 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। ये सभी बच्चे दूसरी और तीसरी कक्षा के छात्र हैं, जो मंगलवार शाम को स्कूल से लौटते समय खेल-खेल में रतनजोत के फल खा गए।

.

रात होते-होते बच्चों की हालत बिगड़नी शुरू हो गई। एक के बाद एक बच्चों को उल्टियां होने लगीं, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, सभी का इलाज जारी है। सभी के स्वास्थ्य में सुधार है।

सोमवार की शाम स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और बच्चे उल्टी दस्त से परेशान हो गए।

दरअसल, धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरा (सी) में सोमवार की शाम स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और बच्चे उल्टी दस्त से परेशान हो गए। गांव में चीख पुकार मचने लगी। एक के बाद एक तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों को रात में ही जिला अस्पताल ले जाया गया।

तबीयत बिगड़ने पर बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

परिजनों ने बताया की सभी बच्चे गांव के ही प्राथमिक शाला में पढ़ाई करते गई। सुबह 9 बजे पढ़ाई करने स्कूल गए थे। सभी दूसरी-तीसरी कक्षा में पड़ते हैं। 4 बजे स्कूल की छुट्टी हुई और खेलते-खेलते 6 बजे घर पहुंचे। जिसके बाद उल्टी होने लगी।

डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चों की हालत में सुधार है।

डॉक्टर अखिलेश देवांगन ने बताया कि बच्चों ने रतनजोत के बीज को खा लिया था। जिस वजह से बच्चों को उल्टी और दस्त हो रहा था। इलाज के बाद सभी बच्चों की तबीयत ठीक है। सभी बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। इसके बाद बच्चों को अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version