जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी।
कोंडागांव जिले में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने जिला कार्यालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी।
.
नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा, जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को संपन्न होंगे। नगरीय निकायों में ईवीएम से मतदान होगा, जबकि पंचायत चुनाव मतपेटी के माध्यम से कराए जाएंगे।
29 जनवरी को नामांकन पत्रों की होगी जांच
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 जनवरी को निर्वाचन की अधिसूचना और सीटों के आरक्षण की सूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 31 जनवरी दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।
कोंडागांव नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत फरसगांव और नगर पंचायत केशकाल में 11 फरवरी को मतदान होगा। मतगणना और परिणामों की घोषणा 15 फरवरी को की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 27 जनवरी को निर्वाचन की सूचना और सीटों के आरक्षण की जानकारी प्रकाशित की जाएगी।