धार में कल (बुधवार) रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर में राधाकृष्ण समरसता फाग यात्रा सहित कई यात्राएं निकाली जाएंगी। प्रशासन ने यात्रा को शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम कर लिए हैं।
.
फाग यात्रा मोतीबाग चौक से शुरू होगी और राजवाड़ा, आनंद चौपाटी, धानमंडी, भाजी बाजार, पठ्ठा चौपाटी, नालछा दरवाजा और पौ चौपाटी से होते हुए राजवाड़ा पर समाप्त होगी। इस दौरान श्रद्धालु राधा-कृष्ण की झांकी, गरबा मंडलियां और भजन संध्या का आनंद ले सकेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी फाग यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 350 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
- 10 पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार गश्त करेंगी।
- 4 मोबाइल टीमें शहर में भ्रमण करेंगी।
- ड्रोन कैमरों से यात्रा की निगरानी रखी जाएगी।
- सोशल मीडिया पर साइबर सेल की टीम नजर रखेगी।
समरसता का संदेश देगी फाग यात्रा रंगपंचमी के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए रोको-टोको अभियान चलाया जाएगा।
भोज उत्सव समिति के महामंत्री सुमित चौधरी ने बताया कि समरसता और भाईचारे का संदेश देने के लिए 25 साल पहले यात्रा की शुरुआत हुई थी। समय के साथ यात्रा का स्वरूप बड़ा हो गया है और अब इसमें हजारों लोग शामिल होते हैं।
सीएसपी रविंद्र वास्कले ने जनता से शांति और सद्भाव के साथ रंगपंचमी मनाने की अपील की है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ताकि त्योहार का उल्लास शांति और सौहार्द के माहौल में बना रहे।