आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया।
खंडवा में रुपए डबल कराने का लालच देकर लोगों से एप में निवेश कराने वाले दो एजेंटों ने तीसरे एजेंट का नाम बताया। दो दिन पहले शादाब कुरैशी और फिरोज इकबाल निवासी सिहाड़ा को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के लिए कोर्ट से आरोपियों का रिमांड मांगा था,
.
आरोपियों ने अपने साथी आसिफ उर्फ मोनू मंसूरी पिता बशीर मंसूरी निवासी काले नगर खंडवा का नाम बताया था। पुलिस ने आसिफ उर्फ मोनू मंसूरी को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को तीनों को कोतवाली थाना पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश किया। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।
शहर के कई लोगों से की ठगी शहर में कई लोग साइबर ठगी का शिकार हो गए। रायल मूस नाम के एप पर रूपए डबल करने का लालच देकर एप के एजेंटों ने कई लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया। एजेंटों ने लोगों को छह महीने में रुपए डबल करने का आश्वासन दिया। कुछ लोगों को रुपए बढ़कर मिले, इसके बाद एक के बाद एक लोग एप से जुड़ते चले गए और रुपए लगाते गए।
इस तरह कई लोगों ने एप पर लाखों रुपए निवेश कर दिए। अब छह महीने बीतने के बाद रुपए डबल होना तो दूर उनका मूल भी नहीं मिल रहा है। कोतवाली पुलिस ने एप के दो नामजद एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। दोनों एजेंटों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस को उनकी दो दिन की रिमांड मिली थी। शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।