चांदनी चौक पर आतंकवाद का पुतला दहन किया और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों के द्वारा लगातार विरोध जताया जा रहा है। जहां आज रायगढ़ मुस्लिम समाज के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और आतंकवाद का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया।
.
शुक्रवार की शाम को शहर के मुस्लिम समाज के काफी संख्या में लोग राजमहल परिसर के पास इकट्ठा हुए। यहां से कैंडल मार्च निकाला गया और इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सभी चांदनी चौक पहुंचे।
जहां आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की मृतात्मा की शांति के लिए उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। इसके बाद आतंकवाद के पुतले का दहन किया गया और केन्द्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
मुस्लिम समाज ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए
आतंकी हमले को कायरना हरकत बताया इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायराना हरकत बताया। साथ ही कहा कि इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसे हम कतई बर्दास्त नहीं करेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान रायगढ़ मुस्लिम समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद थे।