नई दिल्ली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई थी।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में जान गंवाने वालों की डिटेल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष पोर्टल (PMNRF) पर अभी तक अपडेट नहीं हुई है। घटना 15 फरवरी की रात हुई थी, जिसे 50 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं।
मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा – 25 फरवरी और 3 मार्च दो बार रिमाइंडर देने के बाद भी उत्तर रेलवे के कॉमर्शियल डिपार्टमेंट ने मरने और घायलों की डिटेल PMNRF पर अपडेट नहीं की है।
पीएमओ ने रेल मंत्रालय से कहा था कि पोर्टल पर डिटेल अपडेट करे, जिससे PMNRF से स्वीकृत अनुग्रह राशि पीड़ित परिवारों को दी जा सके। केंद्र मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख की अनुग्रह राशि दे रहा है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को भगदड़ मची थी। इसमें 18 लोगों की मौत हुई थी। RPF की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने के अनाउंसमेंट से हादसा हुआ था।
16 फरवरी को कैश दिया गया था
16 फरवरी की सुबह भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन उनके शव लेने अस्पताल पहुंचे थे। उस दौरान पीड़ितों को कैश दिया गया था। इसमें 100 और 500 के नोटों की गड्डियां थीं। अधिकारियों ने परिजनों से तुरंत शव ले जाने को कहा था। साथ ही सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया था ताकि ये तय हो सके कि शव और कैश सुरक्षित घर पहुंचें।
घटना से दो घंटे पहले 2600 जनरल टिकट बेचे गए थे गदड़ की शुरुआत जांच में पता चला था कि नई दिल्ली स्टेशन पर हर घंटे रेलवे ने 1500 जनरल टिकट बेचे गए थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों की तैनाती संतुलित नहीं थी, जिससे भीड़ को काबू करने में मुश्किलें आईं और स्थिति बिगड़ी। रेलवे ने घटना से दो घंटे पहले (15 फरवरी को) तक एक घंटे में 2600 जनरल टिकट बेचे थे। आम तौर पर दिनभर में 7 हजार टिकट बेचे जाते थे, लेकिन इस दिन 9600 टिकट बेचे गए थे।
…………………………… दिल्ली भगदड़ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
दिल्ली स्टेशन पर भगदड़, भास्कर की खबर पर मुहर:RPF की रिपोर्ट- कुंभ स्पेशल का प्लेटफॉर्म बदला, अनाउंसमेंट से भीड़ बेकाबू हुई
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत की हो गई थी। RPF की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने के अनाउंसमेंट से हादसा हुआ है। दैनिक भास्कर ने 17 फरवरी को ही इसकी जानकारी दे दी थी। पूरी खबर पढ़ें…