एएसपी को ज्ञापन देती मृतक की मां और बहन समेत अन्य परिवारजन।
भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र अंतर्गत अजनार गांव में एक युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। युवक का शव दो दिन बाद सिंध नदी में उतराता हुआ मिला, जिसे गांव के लोगों ने डूबकर हुई मौत मानते हुए जलदाह कर दिया। लेकिन अब मृतक की मां और परिवारजन इस
.
29 मार्च को लापता हुआ युवक, 1 अप्रैल को मिला शव
मृतक की पहचान विपिन कुशवाह, निवासी अजनार गांव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, 29 मार्च को विपिन घर से निकला था। वह पड़ोसी दीपू पिता ग्याप्रसाद के साथ मजदूरी पर गया था, जिसके बाद से वह लापता हो गया। दो दिन बाद 1 अप्रैल को उसका शव सिंध नदी में उतराता मिला।
गांववालों ने आत्महत्या की आशंका जताई और जलदाह कर दिया
गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन शव को बिना बाहर निकाले ही गहरे पानी में बहा दिया, जिससे पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम नहीं हो सका। परिजन और कुछ ग्रामीणों ने इसे आत्महत्या मानते हुए कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।
परिजनों का आरोप- हत्या कर शव को नदी में फेंका गया
मंगलवार को मृतक की मां गिरजा देवी व अन्य परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और हत्या की आशंका जताई। गिरजा देवी ने बताया कि
विपिन मेरा इकलौता बेटा था। मेरी दुनिया उजड़ गई। उसकी हत्या की गई है और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है।
उन्होंने पुलिस को कुछ फोटो भी उपलब्ध कराए, जिनमें शव पर चोट के निशान, और हाथ-पैर कटे हुए दिखाई दे रहे हैं।
एएसपी ने दिए तत्काल जांच के आदेश
परिजनों की शिकायत और फोटो देखने के बाद एएसपी संजीव पाठक ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने लहार थाना पुलिस को तत्काल जांच के निर्देश देते हुए कहा कि
“मामले में गंभीरता बरतते हुए शव की पुनः तलाश कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा और जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने कहा कि घटना की पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली। आज घटना जानकारी में आई है। पुलिस पर पीएम नहीं कराने का आरोप गलत है।