समाधान शिविर में लोगों की शिकायते सुनते हुए एसडीएम दलजीत सिंह।
जींद जिले के नरवाना के लघु सचिवालय में समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें एसडीएम दलजीत सिंह ने 22 शिकायतें पर सुनवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
.
एसडीएम ने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सआमजन के जीवन स्तर में सुधार के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रमों की सार्थकता अधिकारियों की निष्ठापूर्ण जवाबदेही एवं पारदर्शी कार्य शैली पर निर्भर करती है। एसडीएम दलजीत सिंह ने बताया कि समाधान शिविर के प्रति लोगों का रुझान दिन- प्रतिदिन बढ़ रहा है।
आय से संबंधित सबसे अधिक शिकायतें आई सामने
समाधान शिविर में पिछले दिनों की अपेक्षा सबसे ज्यादा बुधवार को 22 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें सबसे ज्यादा 13 शिकायतें परिवार पहचान पत्र में आय से संबंधित व अन्य त्रुटियों को दूर करवाने के संबंध में मिली है।
इसके अलावा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित 2 आवेदन प्राप्त हुए हैं । इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक, कृषि विभाग से संबंधित एक, लेबर विभाग से संबंधित एक , पुलिस विभाग से संबंधित एक , तहसील कार्यालय से संबंधित दो और बिजली विभाग से संबंधित एक शिकायत प्राप्त हुई है।