नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील के छह गांवों के किसानों ने शुक्रवार को बिजली कंपनी के कनिष्ठ यंत्री को ज्ञापन सौंपा है। किसानों का कहना है कि अनियमित बिजली आपूर्ति से फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है।
.
विद्युत कंपनी ने सुबह 5 से 11 बजे और रात 9 से 1 बजे तक बिजली आपूर्ति का समय निर्धारित किया है। लेकिन इस दौरान भी बार-बार बिजली गुल हो जाती है। तीन फेज की जगह दो फेज में बिजली मिलने से मोटरपंप नहीं चल पा रहे हैं।
बिजली कंपनी के कनिष्ठ यंत्री को ज्ञापन सौंपते किसान।
कुमझौर, कुकलाह, सालीवाड़ा, बंडोल, पोनीया भडरी और मनकवारा गांव के किसानों ने चेतावनी दी है। उनका कहना है कि समय पर पानी नहीं मिलने से फसलें खराब होने की स्थिति में हैं। इससे आर्थिक नुकसान की आशंका है।
ज्ञापन में किसानों ने मांग की है कि सभी गांवों में समय पर तीन फेज बिजली उपलब्ध कराई जाए। आदर्श पाराशर, राजेन्द्र पटेल, रामजी पटेल, शारदा प्रसाद और जितेन्द्र सहित कई किसान मौजूद थे। किसानों ने कहा है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।