Homeमध्य प्रदेशबैतूल के शुगर मिल में देवास के मजदूर की मौत: टिन...

बैतूल के शुगर मिल में देवास के मजदूर की मौत: टिन शेड लगाते समय गिरा; घर में एकमात्र कमाने वाला था – Betul News



बैतूल के धनोरा स्थित हनुमंता शुगर मिल में 30 फीट ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान देवास जिले के खातेगांव निवासी इरफान मंसूरी के रूप में हुई है। हादसा गुरुवार शाम को हुआ था, इरफान टीन शेड लगाने के दौरान गिर गया था।

.

काम के दौरान छत से गिरा मजदूर, अस्पताल में मौत

मृतक इरफान मंसूरी, टिमरनी के एक ठेकेदार के साथ मिल में टीन शेड लगाने का कार्य कर रहा था। काम के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह करीब 30 फीट ऊंची छत से सीधे नीचे गिर गया। गंभीर चोट लगने पर उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सिर में गहरी चोट के चलते डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घर का इकलौता कमाने वाला, पत्नी गर्भवती

इरफान अपने परिवार का मुख्य पालनहार था। उसके एक छोटा बेटा है और पत्नी गर्भवती है। घटना के बाद देवास से परिजन शुक्रवार को बैतूल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपा गया। इस हृदयविदारक हादसे से परिजन और गांव वाले सदमे में हैं।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इरफान मजदूरी पर था या साझेदारी में काम कर रहा था। मामले की केस डायरी चिचोली थाने को भेज दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version