Homeराज्य-शहरनरसिंहपुर में PWD अफसर को कलेक्टर का नोटिस: स्टेनो से कहा...

नरसिंहपुर में PWD अफसर को कलेक्टर का नोटिस: स्टेनो से कहा था- शराब के नशे हूं, कार्यक्रम स्थल पर नहीं आ सकता – Narsinghpur News


लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा।

नरसिंहपुर में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा विवादों में हैं। कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बुलाए जाने पर उन्होंने स्टेनो से कहा कि वे शराब के नशे में हैं। इस कारण वे कार्यक्रम स्थल पर नहीं आ सकते।

.

घटना 18 मई की शाम की है। कलेक्टर ने 26 से 28 मई के बीच होने वाले कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम के लिए सभी अधिकारियों को शाम 6 बजे बुलाया था। अरनव गुहा समय पर नहीं पहुंचे। स्टेनो के फोन करने पर उन्होंने कथित तौर पर नशे में होने की बात कही।

कलेक्टर ने इस आचरण को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत अनुशासनहीनता माना है। उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।

कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है।

कार्यपालन यंत्री बोले- मैं रात में लेट वापस लौटा था, मैंने मैडम को बता दिया था

अरनव गुहा ने बुधवार को नशे की बात को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि रविवार के दिन मुझे स्टेनो का कॉल आया था कि 6 बजे मैडम का कार्यक्रम है। इसके एक दिन पहले ही मैंने कलेक्टर मैडल शीतला पटले को वॉट्सऐप के माध्यम से बता दिया था कि मैं रात को ढाई से 3 बजे तक वापस आया हूं। उसके अगले दिन शायद मुझे नींद आ गई हो। इस कारण से मैं कार्यक्रम में देर से पहुंचा।

अब मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से जिले के प्रशासनिक हलकों में हलचल मची हुई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version