Homeछत्तीसगढनवरात्र में दो मंदिरों को जोड़ने वाली चुनरी यात्रा: एमीबी में...

नवरात्र में दो मंदिरों को जोड़ने वाली चुनरी यात्रा: एमीबी में 961 मीटर लंबी चुनरी से जुड़े शीतला माता और काली माता के मंदिर – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News


शहर में पहली बार 961 मीटर लंबी चुनरी यात्रा

चैत्र नवरात्र की दूसरी तिथि पर एक अनूठी पहल में दो प्रमुख मंदिरों को चुनरी से जोड़ा गया। शहर में पहली बार 961 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई।

.

यह चुनरी यात्रा प्राचीन शीतला माता मंदिर से शुरू हुई। यात्रा का मार्ग श्रीराम मंदिर, जैन मंदिर चौक और भगत सिंह तिराहे से होते हुए हसिया नदी तट स्थित काली माता मंदिर तक पहुंचा।

चुनरी का एक छोर शीतला माता मंदिर में और दूसरा छोर काली माता मंदिर में बांधा गया है। यह दृश्य स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

इस धार्मिक आयोजन की एक विशेष बात यह है कि दसवें दिन चुनरी को उतारा जाएगा। इसके बाद इसी चुनरी की साड़ियां बनाकर महिलाओं में वितरित की जाएंगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version