ऑल्टो में चोर बैटरियां चुराकर फरार हुआ।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चोर ने किसान नेता की दुकान को निशाना बनाया। चोर ने दुकान के शटर का ताला तोड़ बैटरियां चुरा लीं। चोर ऑल्टो कार में बैटरियां चुराकर फरार हो गया। घटना रविवार और सोमवार की रात को हुई। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे मे
.
शहीद भगत सिंह किसान यूनियन के महासचिव दिलबाग सिंह के मुताबिक, उसकी अनाज मंडी के पास ट्रैक्टर रिपेयर की दुकान है। सुबह उसने अपनी दुकान का ताला खोलने की कोशिश की, तो देखा कि दूसरे शटर का ताला टूटा पड़ा था। शटर खोलकर अंदर पहुंचा तो दुकान से बैटरियां गायब थीं। फुटेज देखी तो एक चोर सुबह करीब 4 बजे बैटरी उठाता दिखा, लेकिन उसका चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आया।
ऑल्टो कार में फरार हुआ चोर चोर दुकान से 3 नई, 4 पुरानी और ट्रैक्टर की बैटरी चुराकर ले गया। चोर ऑल्टो कार में आया था। उसने पास की एक और दुकान का ताला तोड़ने की भी कोशिश की। फुटेज में चोर की ऑल्टो कार आते हुए दिख रही है। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिए। पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की जांच कर रही है।