Homeझारखंडनवरात्र में मां कालरात्रि का पूजन: गोड्डा में श्रद्धालुओं की उमड़ी...

नवरात्र में मां कालरात्रि का पूजन: गोड्डा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, बेलभरणी के साथ हुई विशेष पूजा – Godda News


सप्तमी को पूजा पंडालों के खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

गोड्डा जिले में चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं भव्य पंडालों में स्थापित की गई हैं। बोआरीजोर प्रखंड के लोहंडिया बाजार, लीलातरी और मेहरमा प्रखंड के दरियापुर में पूजा की धूम है।

.

सप्तमी को पूजा पंडालों के खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार को बेलभरणी के आगमन के बाद माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ बढ़ी। स्थानीय सरोवर से कलश में जल भरकर सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर प्रांगण पहुंचे।

विधि-विधान से मां का डोला मंदिर में स्थापित कराया

पंडित पंकज चतुर्वेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से मां का डोला मंदिर में स्थापित कराया। मां कालरात्रि की पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू हुए। श्रद्धालुओं ने विश्व कल्याण की कामना की।

प्रशासन की ओर से बोआरीजोर बीडीओ मिथलेश कुमार, अंचलाधिकारी केदार नाथ सिंह और अन्य अधिकारियों ने पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। विसर्जन स्थल तक का भी जायजा लिया गया।

अधिकारियों ने पूजा पंडाल का निरीक्षण किया।

मेले में सीसीटीवी और लाइटिंग की विशेष व्यवस्था

कमिटी के अध्यक्ष अमित अवस्थी ने बताया कि सप्तमी से जागरण शुरू होगा। महानवमी को पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण होगा। मेले में सीसीटीवी और लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में उपमुखिया संतोष ठाकुर, सुजीत साह सहित कमिटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version