गौतम बुद्ध नगर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पुराना हैबतपुर की 35 वर्षीय आरती ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली।
घटना आज सुबह की है। आरती ने अपनी 6 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटे के साथ घर की छत पर जाकर रेलिंग पर दुपट्टे से फांसी लगा ली। परिजन तीनों को एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह आत्महत्या का कारण सामने आया है। पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाई गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।