.
शहर के विभिन्न इलाकों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शहर के अलग-अलग थानों द्वारा की गई। पहले मामले में थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने पुरानी सब्जी मंडी के पास कपूर चिकन रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में रितेश कुमार निवासी सरूप नगर को गिरफ्तार किया।
थाना डिवीजन-3 की पुलिस ने रेलवे लाइन के पास से सोमा निवासी गुरु नानक नगर और युवराज निवासी प्रेम नगर को नशे के सेवन के आरोप में पकड़ा। थाना दुगरी की पुलिस ने फेस-1 मार्केट से तेजिंदर सिंह निवासी सीआरपीएफ को गिरफ्तार किया। थाना शिमलापुरी की पुलिस ने मोहल्ला प्रीत नगर से गुरप्रीत सिंह और राहुल को नशाखोरी के आरोप में हिरासत में लिया। थाना डिवीजन-6 की पुलिस ने दशहरा ग्राउंड से मनी निवासी मिल्लरगंज को गिरफ्तार किया।
थाना सराभा नगर की पुलिस ने सुआ पुली, ऑयली कलां से आशु कुमार निवासी गांव बड़ोवाल को पकड़ा। थाना डिवीजन-5 की पुलिस ने मुहम्मद अजमल निवासी गांव प्रतापपुर वाला, हैबोवाल को पकड़ा।
कूमकलां थाना की पुलिस ने दीपक निवासी गांव कूमकलां को पकड़ा। थाना मोती नगर की पुलिस ने डॉ. अंबेडकर नगर से शिवम कुमार और अंकुश कुमार दोनों निवासी दशमेश नगर को नशे के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया। थाना डिवीजन-7 की पुलिस ने सेक्टर-32 के पास से अवतार सिंह निवासी न्यू सुभाष नगर को पकड़ा। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।