Homeराज्य-शहरनशामुक्ति अभियान चला रही महिलाओं से बदसलूकी: बालाघाट में शराब पीने...

नशामुक्ति अभियान चला रही महिलाओं से बदसलूकी: बालाघाट में शराब पीने से रोका तो युवकों ने दीं गालियां, कार्रवाई की मांग – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट में नशामुक्ति अभियान चला रही महिलाओं के साथ दो युवकों ने बदसलूकी की। वार्ड 33 में पिछले चार महीनों से महिलाएं नशामुक्ति अभियान चला रही हैं।

.

2 मार्च की रात को महिलाओं ने दो युवकों को शराब पीने से रोका। इस पर युवक भड़क गए और महिलाओं से गाली-गलौज करने लगे। युवकों ने मारपीट की धमकी भी दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक नशे में महिलाओं को धमका रहे हैं और गालियां दे रहे हैं। वार्ड के पार्षद को भी अपशब्द कहे।

महिलाओं ने की शिकायत

शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवकों को थाने ले आई। सोमवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष योगेश बिसेन के साथ महिलाएं सीएसपी वैशालीसिंह कराहलिया से मिलीं। नशामुक्ति संगठन की सदस्य पूर्णिमा राउत ने बताया कि वे रात में वार्ड में गश्त करती हैं।

घटना रविवार रात की है। जब महिलाओं ने नशे न करने की युवकों समझाइश दी।

युवकों पर कार्रवाई करने की मांग

नगर पालिका उपाध्यक्ष योगेश बिसेन ने युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रयास से वार्ड में सुधार आया है। वार्ड में जल्द ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी बेहतर की जाएगी। सीएसपी ने महिलाओं को सुरक्षा का आश्वासन दिया है और युवकों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

नशे की हालत में युवकों ने महिलाओं से बदतमीजी की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version