अबोहर में तेज रफ्तार बुलेट पर सवार तीन युवकों ने सामने से आ रही कार से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। हादसा देर रात सीतो रोड पर काला टिब्बा के पास हुआ। घायल युवकों की पहचान दुतारांवाली के रहने वाले अजय, विजय और मनदीप के रूप म
.
कार ड्राइवर ललित सोनी ने बताया कि वह सीतो गुन्नों गांव से अपनी सुनार की दुकान बंद करके रात साढ़े 9 बजे शहर लौट रहे थे। काला टिब्बा के पास शहर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बुलेट ने उनकी कार में टक्कर मार दी। ललित ने तुरंत एसएसएफ टीम को सूचना दी।
टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, दो युवकों की टांगें बुरी तरह क्रैश हो गईं, जबकि एक का पैर फट गया। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक 31 मार्च को शराब सस्ती होने के कारण नशे में थे। इसी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।