Homeपंजाबफाजिल्का में नशे के खिलाफ एसएसपी सख्त: रेड लाइट चौक पर...

फाजिल्का में नशे के खिलाफ एसएसपी सख्त: रेड लाइट चौक पर खुद की नाकाबंदी, बोले-किसी की नहीं चलेगी बदमाशी – Fazilka News



रेड लाइट चौक पर मौजूद एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ व अन्य।

फाजिल्का जिले के संजीव सिनेमा के नजदीक का रेड लाइट चौक में एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने नाकाबंदी की l पुलिस टीम के साथ पहुंचे एसएसपी ने कहा कि इलाके में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार सतर्क है और ऐसे में वह खुद जमीनी स्तर पर जायजा ले रहे हैं l जिससे गैरकान

.

नशे के खिलाफ पुलिस अलर्ट

एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत पुलिस सतर्क है और वह खुद सुपरविजन कर रहे है l नाकाबंदी पहले से बढ़ा दी गई है l यही वजह है कि पुलिस ने जमीनी स्तर पर कार्यवाही करते हुए कई नशा तस्करों को पकड़ा है और नशे की रिकवरी भी की है l एसएसपी ने कहा कि आज वह खुद संजीव सिनेमा के नजदीक रेड लाइट चौंक में मौजूद है l जिससे लोगों में संदेश जाता है कि पुलिस अलर्ट है l

अब हर इलाके में पहुंचेंगे अधिकारी

इससे गैरकानूनी गतिविधि पर नकेल कसने में मदद मिलती है l उन्होंने कहा कि नशा तस्करी और गैर कानूनी गतिविधि के मामले में किसी को भी बख्श नहीं जाएगा, चाहे कोई भी हो l एसएसपी ने कहा कि बदमाशी नहीं चलने दी जाएगी और अब हर थाने के इलाके में अधिकारी पहुंचेंगे और नशे पर नकेल कसी जाएगी l वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है l जिसके लिए फाजिल्का डीएसपी क्राइम बरजिंदर सिंह को ट्रैफिक का चार्ज दिया गया है l



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version