नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की मौत के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर दिया
झुमरीतिलैया में नाबालिग से बलात्कार के आरोपी नरेश यादव की कीटनाशक खाने से मौत के बाद परिवार ने विरोध प्रदर्शन किया। मृतक के परिजन सुभाष चौक के पास एनएच-20 पर पहुंचे। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर करीब 6 घंटे तक जाम लगाया। इससे दोनों तरफ 15 किलोमीटर तक
.
जाम की वजह से देर शाम तक गाड़ियों की कतार लगी रही।
पिता पर लगा बेबुनियाद आरोप
मृतक के पुत्र सूरज कुमार यादव ने कहा कि उनके पिता पर साजिश के तहत बेबुनियाद आरोप लगाए गए। नाबालिग के परिजनों ने दुर्भावना से उनके पिता के खिलाफ झूठी बयानबाजी की और वीडियो वायरल करवाया। इस कारण उनके पिता ने लोक-लाज में कीटनाशक खा लिया।
मृतक की पत्नी मालती देवी ने तिलैया थाने में एक दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने उनके पति की छवि धूमिल करने के लिए झूठे आरोप लगाए।
आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया
मामले की होगी निष्पक्ष जांच
तिलैया थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने जाम हटा दिया।