Homeहरियाणारोहतक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को घेरा: बोले, विधानसभा...

रोहतक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को घेरा: बोले, विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए भाजपा, हरियाणा का पानी रोकना असंवैधानिक – Rohtak News


रोहतक में अपने आवास पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

रोहतक में पानी की समस्या को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि पानी को लेकर हरियाणा सरकार को तुरंत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। पंजाब सरकार द्वारा पानी रोकना असंवैधानिक ही नहीं, बल्कि अनैतिक व अमानवीय भी है। पंज

.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जल बंटवारे के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को कल सर्वदलीय बैठक के बाद विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। हरियाणा को जल संकट से बचाने के लिए पंजाब सरकार पर दबाव बनाया जाना चाहिए। लेकिन अब तक हरियाणा के हिस्से का पानी लेने में बीजेपी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। बीजेपी सरकार के नकारापन की वजह से प्रदेश के लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।

रोहतक में अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मिलते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

भाजपा ने जल बंटवारे पर नहीं दिया ध्यान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बार-बार सचेत किए जाने के बावजूद प्रदेश सरकार ने जल बंटवारे के मुद्दे पर कभी ध्यान नहीं दिया। इस मुद्दे को कांग्रेस ने विधानसभा में भी उठाया। बावजूद इसके बीजेपी सरकार सोती रही। आज तमाम बड़े पदों पर बीबीएमबी में पंजाब के अधिकारी बैठे हैं और हरियाणा सरकार की पैरवी करने वाला कोई नहीं है। इसी का नतीजा अब प्रदेश भुगत रहा है।

कांग्रेस के समय मिलता था पूरा पानी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश को अपने हिस्सा का पूरा पानी मिलता था। क्योंकि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में कांग्रेस हरियाणा की पूरी भागीदारी सुनिश्चित करती थी। इसमें हरियाणा से तीन-तीन सदस्य होते थे। विशेष तौर पर सिंचाई विभाग के अधिकारी को बीबीएमबी का सदस्य नियुक्त किया जाता था। बोर्ड में कायदे से सुपरीटेंडेंट इंजीनियर हरियाणा से होना चाहिए। लेकिन बीजेपी सरकार के दौरान उसकी नियुक्ति ही नहीं की गई।

रोहतक में अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

एसवाईएल का आज तक नहीं मिला पानी भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद हरियाणा के हितों की पैरवी मुखरता से नहीं की। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसवाईएल पर हरियाणा के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बावजूद आज तक सरकार पानी नहीं ले पाई। प्रदेश और केंद्र दोनों जगह तीसरे टर्म से बीजेपी की सरकार होते हुए भी एसवाईएल पर बीजेपी ने चुप्पी साधे रखी। एसवाईएल से लेकर दादूपुर नलवी जैसी परियोजना को बीजेपी कार्यकाल के दौरान मिट्टी से आट दिया गया।

सरकार की लापरवाही से बारिश की भेंट चढ़ा गेहूं मंडियों में जलभराव पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एक बार फिर सरकार की लापरवाही के चलते किसान का गेहूं बारिश की भेंट चढ़ गया। उठान नहीं होने के चलते बड़ी मात्रा में गेहूं अभी भी मंडियों में पड़ा हुआ है। बारिश से बचने के लिए सरकार ने तिरपाल तक की व्यवस्था नहीं की। इसलिए लगातार यह तीसरा मौका है, जब बेमौसमी बारिश गेहूं पर कहर बनकर बरसी है।

रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के साथ कांग्रेस भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला निंदनीय है। कांग्रेस ने आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए सरकार को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया है। साथ मांग रखी कि सुरक्षा में चूक की जांच हो, ताकि भविष्य में ऐसे हमलों को रोका जा सके। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version