Homeहरियाणानारनौंद में दहेज को लेकर विवाहिता को दी प्रताड़ना: दबाव बनाकर...

नारनौंद में दहेज को लेकर विवाहिता को दी प्रताड़ना: दबाव बनाकर खाली पेज पर करवाए साइन, पति समेत 6 पर केस – Narnaund News



हिसार जिले के नारनौंद में एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। वार्ड नंबर 11 की रहने वाली मोनिका ने अपने पति मगतुराम पर दहेज मांगने और मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

.

पांच साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार मोनिका की शादी करीब पांच साल पहले बोबुआ के मगतुराम से हुई थी। पीड़िता ने 19 जून 2024 को पुलिस अधीक्षक हिसार को शिकायत दी। शिकायत में उसने पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों पर दहेज मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

दबाव में खाली पेज पर करवाए साइन

जांच में सामने आया कि 21 सितंबर 2024 को जांच अधिकारी और आरोपी पक्ष ने मिलकर पीड़िता से दबाव में खाली पेज पर हस्ताक्षर करवा लिए। महिला सेल हांसी में दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। पुलिस जांच में सास मूर्ति देवी, देवर मनोज, ननद प्रमील, सरोज और भोती पर लगाए आरोप गलत पाए गए।

पति ने मारपीट कर दी मारने की धमकी

वहीं पति मगतुराम के खिलाफ दहेज मांगने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी के आरोप सही पाए गए। 17 मार्च को नारनौंद थाने में मगतुराम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 316(2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version