हरियाणा के हिसार जिले के हांसी शहर से एक 21 वर्षीय युवती पिछले 50 दिनों से लापता है। युवती अपनी विधवा मां की इकलौती संतान है। मामले की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं अभी तक पुलिस को भी युवती का कोई सुराग नहीं लग पा
.
रिश्तेदारी से भी नहीं मिली जानकारी
जानकारी के अनुसार हनुमान कॉलोनी की रहने वाली अंजलि 28 जनवरी को बिना किसी को बताए घर से निकल गई। उस दिन वह गुलाबी सूट, मल्टीकलर शाल और काली चप्पल पहने हुई थी। उसके गले में माता का लॉकेट भी था। अंजलि की मां कमलेश ने बताया कि शाम तक बेटी के घर नहीं लौटने पर उन्होंने रिश्तेदारों और जानकारों से संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला।
युवती की तलाश में जुटी पुलिस
परिवार ने लगातार अपने स्तर पर तलाश की। करीब डेढ़ महीने बाद 18 मार्च को कमलेश ने हांसी शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।