हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता दिलीप शर्मा का मंगलवार शाम को चंडीगढ़ के पीजीआई में निधन हो गया है। वे 49 साल के थे। वह काफी समय से लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। बीती देर शाम लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।
.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दलीप शर्मा के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शर्मा एक प्रतिभाशाली अधिवक्ता थे। वे पिछले दो सालों से एडीजी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। शर्मा का अंतिम संस्कार शिमला में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मौजूद रहे।
महाधिवक्ता अनूप रतन, बार काउंसिल के अध्यक्ष पीयूष वर्मा और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी अंतिम दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।