नारनौल में मतदान केंद्र के बाहर लगी लाइन
हरियाणा के नारनौल में आज हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के वार्ड नंबर 39 के चुनाव शहर के गुरु गोविंद सिंह स्कूल में हुए। चुनावों में 1253 मतदाता अपने चुनाव अधिकार का प्रयोग करेंगे। इन चुनावों के चलते वोटरों में खासा उत्साह दिखा। वहीं चुनाव के च
.
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के वार्ड नंबर 39 में जिला महेंद्रगढ़ शामिल है। इस वार्ड में कुल 4400 मतदाता हैं। वहीं जिला महेंद्रगढ़ में इस वार्ड के तहत 1253 मतदाता हैं। इन मतदाताओं के लिए नारनौल के गुरु गोविंद सिंह स्कूल में बूथ नंबर पांच बनाया गया था। जिसमें सुबह नौ बजे से ही मतदान शुरू हो गया था। मतदान के लिए सुबह से ही लंबी लंबी लाइनें यहां पर लगनी शुरू हो गई। नारनौल में चुनाव एआरओ अटेली तहसीलदार संजीव नागर की देखरेख में कराए जा रहे हैं। दोपहर बाद एक बजे तक नारनौल में बनाए गए बूथ में 30 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
मतदान कर लौटती महिला
डीसी व एसडीएम ने किया दौरा
मतदान के चलते डीसी विवेक भारती व एसडीएम रमित यादव ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे मतदान केंद्र का दौरा किया तथा मतदान संबंधी जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम रमित यादव ने बताया कि यहां पर मतदान शांति पूर्वक चल रहा है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुग्राम से मतदान केंद्र तक लाया गया था तथा कड़ी सुरक्षा के बीच ही इनको वापस गुरुग्राम पहुंचाया जाएगा।
सुरक्षा के रहे चाक चौबंद इंतजाम
मतदान केंद्र पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम रहे। काफी संख्या में मतदान केंद्र पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। वहीं मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। वहीं आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही थी।
तीन उम्मीदवार हैं मैदान में
वार्ड नंबर 39 में तीन कैंडिडेट खड़े हुए हैं। इनमें नारनौल के तेजिंद्र सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के अलावा हरियाणा सिख पथक दल के हरप्रीत सिंह व शिरोमणि अकाली दल आजाद के बीबी गगनदीप सिंह शामिल हैं।