हरियाणा विधानसभा में नारनौल के एमएलए ओमप्रकाश यादव और मंत्री राव नरबीर सिंह के बीच नसीबपुर के शहीदी स्मारक को लेकर हुई बहस के बाद यहां राव नरबीर सिंह व सांसद राव इंद्रजीत सिंह के कार्यकर्ताओं में जुबानी जंग छिड़ गई है। दोनों के कार्यकर्ता अपने-अपने ने
.
नारनौल के नसीबपुर में 1857 की क्रांति के शहीदों की याद में एक शहीदी स्मारक बना हुआ है। इस शहीदी स्मारक को अच्छा बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के समय 52 करोड़ रुपए से इसका जीर्णोद्धार कराने की घोषणा तत्कालीन सीएम ने की थी। यह घोषणा वर्ष 2016 में हुई थी। इसके बाद से आज तक यह स्मारक नहीं बन पाया है। इस मुद्दे को स्थानीय विधायक ओमप्रकाश ने विधानसभा में उठाया था। विधायक ने कहा था कि घोषणा के बावजूद भी यहां पर शहीदी स्मारक नहीं बन रहा, जबकि अंबाला में बनकर तैयार हो गया है।
शहीदी स्मारक पर लगा पट्ट
इस बयान के बाद शुरू हुई राजनीति
वहीं इसके जवाब में मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा था कि शहीदी स्मारकों के बनाने और रखरखाव की जिम्मेदारी लोकल स्तर पर ग्राम पंचायत की होती है। नारनौल में यह स्मारक नगर परिषद के अंडर आता है। इसलिए अब इसका काम नगर परिषद से कराया जाना चाहिए। जिसके बाद राजनीति शुरू हो गई।
इंद्रजीत सिंह और नरबीर समर्थक आमने सामने
इस बयान के बाद राव इंद्रजीत सिंह और राव नरबीर सिंह के समर्थक आमने सामने आ गए हैं। दोनों ओर से जोर शोर से बयानबाजी की जा रही है। जो सोशल मीडिया पर चल रही है। सबके अलग-अलग तर्क इसको लेकर दिए जा रहे हैं।
सीएम सैनी से मिलते हुए आरती सिंह राव और रामबिलास शर्मा
आरती राव-रामबिलास मिले सीएम से
वहीं इसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव और पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा समेत दक्षिणी हरियाणा के विधायक मुख्यमंत्री मनोहरलाल से भी मिले। उन्होंने सीएम से मिलकर नसीबपुर में जल्द से जल्द शहीदी स्मारक का जीर्णोद्धार कराने की मांग की।
नगर परिषद उप प्रधान ने कहा नगर परिषद करा देगी निर्माण
वहीं इस बारे में नगर परिषद के उप प्रधान संजीव यादव ने कहा कि विधायक ओमप्रकाश यादव इस प्रकार के सवाल उठाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वे अपने आका को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2016 में भी ओमप्रकाश यादव विधायक थे तथा उनकी सरकार थी, वहीं इसके बाद वे मंत्री भी बने तथा अब फिर सरकार में विधायक हैं। ऐसे में अब उन्हें यह बात क्यों याद आई। उन्होंने कहा कि शहीदी स्मारक का निर्माण नगर परिषद प्रस्ताव पास करा देगी।
संजीव यादव, नप उपप्रधान
सोशल मीडिया पर खींच रहे एक दूसरे की टांग
वहीं इस बयान के बाद राव नरबीर सिंह समर्थक और राव इंद्रजीत समर्थक सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर एक दूसरे की टांग खींच रहे हैं।