बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तियारी गांव में पूराने विवाद को लेकर बुधवार की देर शाम गांव के ही एक दबंग ने बुजुर्ग को गोली मार जख्मी कर दिया। घायल की पहचान स्व.नाथुन पासवान के बेटे उमेश पासवान (70) के रूप में की गई है। गोली लगने से जख्मी
.
वहीं घटना के संबंध में जख्मी के पुत्र राजेश पासवान ने बताया की गांव के ही जयराम पासवान से उनका पुराना विवाद चल रहा है। उसी रंजिश में आकर उसने उनके पिता को गोली मार दी। राजेश ने बताया कि आरोपी आए दिन हथियार लेकर गांव में घूमता रहता है, लेकिन पुलिस उसपर कोई कार्रवाई नहीं करती है। हालांकि, जख्मी उमेश पासवान ने बताया कि गांव में दो पक्षों की बीच झगड़ा हो रहा था, उसी दौरान गोली चली, जो आकर उनके पैर में लग गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में जुटे परिजन।
पुलिस बोली- गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई
वहीं इस मामले में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि गोली चलने की सूचना मिली है, लेकिन अब तक किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आई है। एक बुजुर्ग इलाज के लिए सदर अस्पताल गए हैं। हालांकि गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।