Homeमध्य प्रदेशनिवाड़ी में कलेक्टोरेट में सुशासन की शपथ: अटल बिहारी वाजपेयी के...

निवाड़ी में कलेक्टोरेट में सुशासन की शपथ: अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर सुशासन दिवस का किया आयोजन – Niwari News


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने के तहत निवाड़ी के कलेक्ट्रेट परिसर में सुशासन की शपथ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने सुशासन के उच्च

.

सुशासन दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सुशासन के उच्च मानकों की स्थापना और उसे जनसेवा में लागू करना था।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर राजेन्द्र मिश्रा, जिला प्रबंधक लोकसेवा नितेश जैन और जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस अरविंद रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने सुशासन को अपने कार्यों में अपनाने और इसे समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सुशासन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में सुशासन के उच्चतम मानदंड स्थापित किए, जो आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी नीतियां और विचार देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने में सहायक रही हैं। कलेक्टर और अधिकारियों ने सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों को अपने कार्यों में लागू करने की शपथ ली। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने और सेवा में तत्पर रहने का संकल्प लिया। सुशासन दिवस का यह आयोजन प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ावा देने का प्रयास है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version