नीमच के चंगेरा स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में मंगलवार को लहसुन नीलामी को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने मंडी का मुख्य गेट बंद कर दिया।
.
किसानों का कहना था कि वे तीन दिन पहले लहसुन लेकर मंडी पहुंचे थे। लेकिन उनके माल की नीलामी नहीं की गई। उनके बाद आए किसानों का माल पहले नीलाम कर दिया गया।
किसानों ने पहले मंडी कार्यालय में शिकायत की। जब कोई समाधान नहीं मिला तो उन्होंने मुख्य गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
तहसीलदार के आश्वासन पर माने किसान
सूचना मिलने पर तहसीलदार संजय मालवीय, प्रेम शंकर पटेल और मंडी सचिव उमेश बसेड़िया मौके पर पहुंचे। किसानों ने नीलामी में भेदभाव के साथ मंडी में सफाई, पीने के पानी और शौचालय की समस्याओं से भी अवगत कराया।
तहसीलदार ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि पहले आए किसानों की नीलामी पहले की जाए। साथ ही सभी परेशान किसानों की नीलामी सुबह जल्दी कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान शांत हुए और मंडी का गेट खोल दिया गया।