Homeहरियाणानूंह के गांव में पंच बनी सरपंच: फर्जी दस्तावेजों के आधार...

नूंह के गांव में पंच बनी सरपंच: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पहली सरपंच को किया था बर्खास्त,तीन बार हो चुके है चुनाव – Nuh News


चुनाव कराने के बाद जानकारी देते बीडीपीओ शमशेर सिंह 

हरियाणा के नूंह जिले के ग्राम पंचायत सिरौली में करीब 1 महीने से खाली पडे सरपंच के पद की नियुक्ति कर दी गई है। गांव के ही वार्ड नंबर 8 से पंचायत सदस्य निशा को ग्राम पंचायत के कार्यवाहक सरपंच की जिम्मेवारी दी गई है। खंड एंव पंचायत विकास अधिकारी की मौजू

.

गांव में 15 पंचायत सदस्य

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पुन्हाना शमशेर सिंह ने बताया ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा तत्कालीन सरपंच रुकसीना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो पास हुआ। जिसके बाद तत्कालीन सरपंच रूकसीना को पद से हटा दिया गया था। एक माह से सरपंच का पद खाली पड़ा था।

चुनाव कराने के बाद जानकारी देते बीडीपीओ शमशेर सिंह

ग्राम पंचायत में 15 पंचायत सदस्य है। एक पंचायत सदस्य ने इस्तीफा दिया हुआ है, जिसके बाद कुल 14 पंच है। बुधवार को कार्यवाहक सरपंच के चुनावों में 10 पंचों द्वारा वार्ड नंबर 8 की सदस्य निशा को अपना समर्थन दिया। जिसके बाद निशा को कार्यवाहक सरपंच के रूप में चुना गया है। वहीं नवनियुक्त सरपंच निशा ने ग्राम पंचायत के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि ग्राम में समान रूप से विकास कार्यो को गति दी जाएगी। लंबे समय के रुके कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। साफ सफाई से लेकर गांव के कच्चे रास्तो को जल्द पक्का करने की पहल की जाएगी।

2023 में गांव की महिला सरपंच को किया गया था बर्खास्त

बता दें कि तत्कालीन जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा द्वारा एक फरवरी 2023 को फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर सरपंच का चुनाव जीतने के आरोप में सिरौली गांव की महिला सरपंच सहाना को बर्खाख्त कर दिया था तथा सरंपच व स्कूल प्रशासन के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराया गया था। जिसके बाद ग्राम पंचायत के सदस्यों ने कार्यवाहक सरपंच के रूप में वार्ड 4 की पंचायत सदस्य रूकसीना को चुना था। लेकिन एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान एक पंचायत सदस्यों ने सरंपच के कार्य से असंतुष्ठ होकर अविश्वास प्रस्ताव दिया। जिसमें बुधवार को ग्राम पंचायत के 10 सदस्यों द्वारा निशा को कार्यवाहक सरपंच के रूप मे चुना गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version