सिरसा शहर में निर्माण कार्यों का दौरा करते हुए नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप व अन्य।
सिरसा शहर के सभी वार्डों के हर विकास कार्यों की अब मानिटरिंग होगी। जिस वार्ड में जो सड़क-गली या निर्माण कार्य पूर्व से चल रहे हैं, उनकी निर्माण सामग्री को जांचा जाएगा। इस पर ठेकेदारों की खैर नहीं होगी। उन पर सख्त कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को अवग
.
ब्रहमकुमारी संस्थान में आयोजित पुण्य स्मृति समारोह में मौजूद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप व साथ में आयोजक।
इसी मंगलवार को बुलाई हाउस मीटिंग
शहर नगर परिषद की अगले सप्ताह मंगलवार को हाउस की मीटिंग बुलाई है, उसी में विकास कार्यों को गति देने पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए सभी पार्षदों को अवगत करवा दिया है। यह नगर परिषद हाउस की पहली मीटिंग होगी। इसमें विभिन्न एजेंडे भी रखे जाएंगे। वार्ड वाइज पार्षदों को सौंपी जिम्मेदारी नगर परिषद की ओर से वार्ड वाइज सभी पार्षदों की जिम्मेदारी सौंप दी है।
सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में विकास या निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करेंगे।
किसी ठेकेदार के काम में खामियां होंगी तो उस पर संज्ञान लें। वहीं पर काम को बंद करवा दिया जाए। शहर को इन मुख्य विकास कार्यों की उम्मीद शहर में बरसाती एवं सीवरेज पाइप लाइन की विशेष सुविधा उपलब्ध करवाना। शहर में नई पेयजल लाइन बिछाना। शहर या मेन सड़क किनारे वाहन पार्किंग की सुविधा शहर में बेसहारा पशुओं से छुटकारा नगर परिषद के लिए नई जगह तलाश कर शिफ्ट करना। शहर में टूटी सड़कों की मरम्मत या नई बनाना। रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की मांग।
विकास कार्यों की होनी बैठश
हर में विकास कार्यों में कोई कम आने नहीं दी जाएगी। हर वार्ड में जाकर विकास कार्यों की मानिटरिंग होगी। यदि किसी कार्य में खामियां मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वीर शांति स्वरूप, चेयरमैन, नगर परिषद सिरसा।