Homeहरियाणानूंह में किसानों पर पथराव: अनाज मंडी में फसल बेचकर घर...

नूंह में किसानों पर पथराव: अनाज मंडी में फसल बेचकर घर जा रहे थे, तीन बाइकों पर आए थे बदमाश,एक किसान घायल – Nuh News



तावडू अनाज मंडी में फसल बेचकर अपने गांव कलवाड़ी जा रहे थे किसान

हरियाणा के नूंह जिले की तावडू अनाज मंडी से अपनी फसल बेचकर देर रात वापस घर लौट रहे किसानों को तीन बाइक पर सवार युवकों ने खूब पथराव किया। बदमाशों ने ट्रैक्टर सवार किसानों को रोकने का भी प्रयास किया। बाइक सवारों के हमले के कारण एक ट्रैक्टर चालक का संतुल

.

पथराव करने से बिगड़ गया ट्रैक्टर का संतुलन

गांव कलवाड़ी के रहने वाले किसान लाला राम व राजेंद्र मंडी में अपनी फसल बेच अपने-अपने ट्रैक्टर से वापस घर लौट रहे थे। तावड़ू स्थित पटौदी चैक के पास जब ये पहुंचे तो पीछे चल रहे किसी वाहन ने इनकी ट्राॅली में टक्कर मार दी। सड़क टूटी होने के कारण इन्हें टक्कर लगने का आभास नहीं हुआ। पुलिस चोरी के पास उन्हें आभास हुआ कि तीन बाइक पर सवार युवक उनके ऊपर पथराव कर रहे हैं। रात करीब 11 बजे का समय होने के कारण चालकों ने अपने ट्रैक्टर रोकना ठीक नहीं समझा और बचाव प्रयास करने लगे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक ओवरटेक कर राजेंद्र के ट्रैक्टर से आगे निकल गए। आरोप है कि जाट चैक के पास पहुंचते ही इन्होंने राजेंद्र को निशाना बनाकर पथराव कर दिया। जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर साथ लगती दुकानों के बाहर हुए निर्माण से टकरा गया।

हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

हादसे में राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रैक्टर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस को दी शिकायत में लालाराम ने बताया कि इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल राजेंद्र का इलाज मानेसर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि हमलावर युवकों ने उन्हें रूकवाने की नीयत से ही गाड़ी से जान बूझकर टक्कर मारी और नहीं रूकने पर पथराव किया। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि हमलावर उनके साथ लूटपाट करना चाहते थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version