मैराथन की शुरुआत काली मंदिर, स्टेशन रोड से हुई।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गुरुवार को जामताड़ा में आजाद हिंद हाफ मैराथन-1.0 का सफल आयोजन किया गया। इस मैराथन में इलाके के दर्जनों युवाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
.
मैराथन की शुरुआत काली मंदिर, स्टेशन रोड से हुई। धावकों ने दुमका रोड, डीसी आवास रोड, रक्षा काली मंदिर रोड, कायस्थपाड़ा रोड, टावर चौक और सुभाष चौक होते हुए पुनः काली मंदिर तक की दौड़ पूरी की।
प्रतियोगिता के प्रभारी दीपक दुवे और कुणाल सिंह के अनुसार, पुरुषों के लिए 7 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया।
मैराथन के दौरान धावकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। पूरे मार्ग पर मेडिकल टीम और स्वयंसेवक तैनात रहे। पुरुष धावकों को मार्ग में 5 निर्धारित स्थानों से और महिला धावकों को 2 स्थानों से कूपन प्राप्त करना अनिवार्य था। यह व्यवस्था मैराथन की नियमानुसार पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए की गई थी। इस आयोजन के माध्यम से नेताजी को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ युवाओं में खेल भावना को भी प्रोत्साहित किया गया।