Homeबिहारनेपाल बॉर्डर पर यूरिया तस्करी का भंडाफोड़: किशनगंज में 12 बोरा...

नेपाल बॉर्डर पर यूरिया तस्करी का भंडाफोड़: किशनगंज में 12 बोरा यूरिया जब्त, ग्रामीणों की सूचना पर कृषि विभाग ने की कार्रवाई – Kishanganj (Bihar) News



किशनगंज के टेढ़ागाछ ब्लॉक में सोमवार को यूरिया की कालाबाजारी का खुलासा हुआ। भोरहा गांव में स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर कृषि विभाग की कार्रवाई में यूरिया और खाद का खेप पकड़ा गया। तल्कर इस खेप को नेपाल ले जा रहे थे।

.

यूरिया और खाद तस्करों का पर्दाफाश

भोरहा पंचायत के भोरहा गांव में स्थानीय ग्रामीणों ने कृषि विभाग को सूचना दिया कि कुछ लोग यूरिया और खाद को नेपाल ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रखंड कृषि समन्वयक सुमंत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टेढ़ागाछ पुलिस की मदद से की गई कार्रवाई में मौके से 12 बोरा यूरिया और खाद बरामद किया गया। हालांकि, कारोबारी माल छोड़कर फरार हो गया।

कार्रवाई जारी, फरार कारोबारी की तलाश

कृषि समन्वयक सुमंत कुमार ने बताया कि जब्त किए गए यूरिया और खाद पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार कारोबारी का पता लगा रही है। अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की कालाबाजारी से किसानों को नुकसान होता है।

यूरिया तस्करी कर अवैध रूप से पहुंचा रहे नेपाल

किशनगंज से सटा नेपाल बॉर्डर तस्करी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है। अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। बिहार से यूरिया को तस्करी कर अवैध रूप से नेपाल पहुंचाया जा रहा है। तस्कर यूरिया को साइकिल और बाइक से नेपाल के बाजार में पहुंचा रहे हैं।

इस काले धंधे में भारतीय क्षेत्र के दुकानदार और व्यापारी भी शामिल हैं। दुकानों पर रेट चार्ट या स्टॉक की सूची नहीं होती। इससे किसानों से मनमाना पैसा वसूलना आसान होता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version