Homeस्पोर्ट्सनेशनल गेम्स 2025: जिम्नास्टिक में बजा महाराष्ट्र का डंका, 5 गोल्ड मेडल...

नेशनल गेम्स 2025: जिम्नास्टिक में बजा महाराष्ट्र का डंका, 5 गोल्ड मेडल जीते – India TV Hindi


Image Source : @MAHAOLYMPIC
महाराष्ट्र के जिम्नास्टिक खिलाड़ी

महाराष्ट्र ने 11 फरवरी को देहरादून में आयोजित हो रहे 38वें नेशनल गेम्स में जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के चौथे दिन पांच गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते। एक्रोबैटिक जिम्नास्टिक महिला समूह (सीनियर) में महाराष्ट्र ने 61.730 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता जबकि पश्चिम बंगाल (51.540) ने सिल्वर और कर्नाटक (42.750) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसी तरह पुरुष समूह (सीनियर) में महाराष्ट्र ने 64.650 अंक के साथ गोल्डजीता। 

केरल (61.210) ने सिल्वर और कर्नाटक (53.740) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। एक्रोबेटिक मिश्रित युगल (सीनियर) में महाराष्ट्र की रिद्धि सचिन जायसवाल और शुभम सुनील सरकटे ने 52.250 अंकों के साथ गोल्डमेडल जीता जबकि महाराष्ट्र की निक्षिता सुरेश और रुतुजा दत्तात्रेय ने महिला युगल(सीनियर) में 51.250 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। 

महाराष्ट्र ने लगाया गोल्डन पंच

महाराष्ट्र के लिए पांचवां गोल्ड पुरुषों की ट्रैम्पोलिन स्पर्धा में आयुष संजय मुले ने जीता। उन्होंने 48.740 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। पुरुष युगल (सीनियर) स्पर्धा में कर्नाटक के अक्कला कुमार और कुतुबुद्दीन शेख 62.050 अंक के साथ शीर्ष पर रहे जबकि महाराष्ट्र (61.020) और हरियाणा (59.840) ने क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता। ट्रैम्पोलिन महिला वर्ग में आंध्र प्रदेश की शेख यासीन ने 39.790 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता। महाराष्ट्र की चैत्राली रखमाजी (39.280) और गुजरात की प्रीति महेशभाई (37. 800) ने क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता।

ज्योति याराजी ने जीता 200 मीटर का गोल्ड

फर्राटा धावक अनिमेष कुजूर और बाधा दौड़ की स्टार खिलाड़ी ज्योति याराजी ने पुरुषों और महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा जीतकर राष्ट्रीय खेलों में क्रमश: तीसरा और दूसरा गोल्ड मेडल जीता। मंगलवार को ही 15 पैदल चाल खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करते राष्ट्रीय खेलों के रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन किया। इससे पहले 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर का खिताब जीतने वाले ओडिशा के 21 वर्षीय कुजूर ने 20.58 सेकेंड के समय के साथ 200 मीटर में भी गोल्ड मेडल जीता। उनका यह समय गुजरात में 2022 में असम के अमलान बोरगोहेन के 20.55 सेकेंड के राष्ट्रीय खेलों के रिकॉर्ड से थोड़ा अधिक था।

तमिलनाडु के रागुल कुमार जी (21.06 सेकेंड) और नितिन बी (21.07 सेकेंड) ने क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता। सौ मीटर बाधा दौड़ की गोल्ड मेडल विजेता आंध्र प्रदेश की 25 वर्षीय याराजी ने महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में 23.35 सेकेंड का समय लेकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version