Homeउत्तर प्रदेशनोएडा में रिटायर्ड डिप्टी एसपी बताकर ठगी करने वाला गिरफ्तार: डूब...

नोएडा में रिटायर्ड डिप्टी एसपी बताकर ठगी करने वाला गिरफ्तार: डूब क्षेत्र की जमीन बेचते था, 1986 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुआ, 2004 में बर्खास्त – Noida (Gautambudh Nagar) News



पुलिस गिरफ्त में वांछित आरोपी। ये अपने को डिप्टी एसपी बताकर लोगों के साथ ठगी करता था।

नोएडा पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अपने को रिटायर्ड डिप्टी एसपी बताकर दिल्ली एनसीआर की डूब में क्षेत्र की जमीन बेचता था। पुलिस ने इसके दो अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल

.

डीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि आरोपी की पहचान शंभू नाथ मिश्र उर्फ छोटू मिश्र निवासी गढ़ी चौखंडी हुई है। 1986 में ये बतौर दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती हुआ था। ये शुरुआत से ही शातिर किस्म का रहा है। जांच में सामने आया था कि इसके द्वारा लगाए गए शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी थे। ऐसे में मुखर्जी नगर दिल्ली में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद 2004 में इसे दिल्ली पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद ये दिल्ली एनसीआर में डूब क्षेत्र की जमीन बेचने लगा।

रिटायर्ड डिप्टी एसपी बताकर करता था ठगी ये अपने आप को रिटायर्ड डिप्टी एसपी बताकर नोएडा व एनसीआर की डूब क्षेत्र की जमीन जो नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिगृहीत की गयी। उस जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने साथियों साथ जमीन का अन्य जनपदों से जीपीए कराकर बेच देता था। अपना नाम सामने नहीं लाता था। अपने साथियों को ही जमीन का मालिक बताकर आमजन से एक मोटी रकम वसूल कर आर्थिक लाभ कमाता था।

फर्जी दस्तावेज में बनाने में माहिर कभी भी जब कोई बात आती है तो मामले को जमीन एवं सिविल प्रवृत्ति का बताकर कोर्ट के माध्यम से अपने आप को बचा लेता है। आरोपी द्वारा प्लाट के विक्रेता के स्थान पर दूसरी महिला को खड़ा करके एवं रजिस्ट्री पेपर पर फोटो लगाकर के और गवाह के तौर पर फर्जी व क्रेता का फर्जी हस्ताक्षर करके आपराधिक षडयंत्र करके फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करता था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version