फिरोजाबाद में सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शिकोहाबाद-एटा मार्ग पर तिवरिया के पास हुआ।
.
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के नगला मवासी गांव के निवासी अनिल (38) अपनी पत्नी रेनू (35) और दो बेटे टौनी (8) और आशीष (12) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। तिवरिया के पास पीछे से आए एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे चारों सड़क पर गिर गए। इस हादसे में अनिल और उनके छोटे बेटे टोनी की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक पुलिस की कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी। वहीं लोगों को एकत्रित होने पर कार छोड़कर चालक फरार हो गया। वहीं, थाना पुलिस का दावा है कि बाइक को पहले एक ट्रैक्टर ने टक्कर मारी। जिसके बाद बाइक आगे जा रही कार में जा घुसी।
मौके पर एकत्रित लोगों ने आक्रोशित होकर हंगामा किया।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। मृतकों के शव को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजकर जांच पड़ताल करने लगी। जबकि घायल रेनू और आशीष का इलाज चल रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई है।मामले की जांच कर रही है।
सड़क हादसे के बाद कार छोड़कर चालक फरार।
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हुई है। जबकि मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। एक्सीडेंट करने वाले ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।