गैरी स्टीड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया है कि गैरी स्टीड ने सोमवार को व्हाइट बॉल फॉर्मेट से हेड कोच के पद को छोड़ने का फैसला किया है। अब आने वाले कुछ हफ्तों में यह तय किया जाएगा कि वह टेस्ट कोच की भूमिका के लिए फिर से अप्लाई करेंगे या नहीं। 2018 में माइक हेसन के इस्तीफे के बाद गैरी स्टीड को न्यूजीलैंड का हेड कोच नियुक्त किया गया था।
टेस्ट कोचिंग पद के लिए दोबारा अप्लाई कर सकते हैं गैरी स्टीड
न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान में गैरी स्टीड ने कहा कि, वह कुछ समय के लिए अपने इस भाग दौड़ वाले जीवन से दूर रहने और अपने भविष्य के बारे में सोचने के लिए उत्सुक हैं। उनका ध्यान इस वक्त कम अनुभवी टीम के साथ सीजन को मजबूती से खत्म करने पर रहा है। पिछले छह से सात महीने में शेड्यूल काफी व्यस्त रहा है क्योंकि इस दौरान नॉन स्टॉप क्रिकेट खेले गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, वह अब अपने विकल्पों पर फिर से विचार करना चाहते हैं लेकिन अभी भी उन्हें लगता है कि उनके अंदर कोचिंग की क्षमता बची हुई है, लेकिन सभी प्रारूपों में हेड कोच के रूप में नहीं।अगले महीने में वह अपनी पत्नी, परिवार और अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने फ्यूचर के बारे में चर्चा करेंगे। इस विचार-विमर्श के बाद वह यह बेहतर तरीके से समझ पाएंगे कि क्या उन्हें टेस्ट कोचिंग पद के लिए दोबारा आवेदन करना चाहिए या नहीं।
न्यूजीलैंड ने 2021 में जीता था WTC का खिताब
आपको बता दें कि, गैरी स्टीड के कोचिंग कार्यकाल के दौरान ही न्यूजीलैंड ने 2021 में पहला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीता था और फिर 2024 में भारत में भारत के खिलाफ 3-0 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की थी। हालांकि, उनके कोच रहते न्यूजीलैंड टीम व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई। न्यूजीलैंड को इंग्लैंड में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप फाइनल और UAE में 2021 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। पिछले महीने कीवी टीम दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने से भी चूक गई थी। दुबई में खेले गए फाइनल मैच में उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें
27 साल की उम्र में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लिया संन्यास, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला
मुंबई इंडियंस को हराने के बाद रजत पाटीदार की खुशी पहुंची सातवें आसमान पर, इनको डेडिकेट किया अपना POTM अवॉर्ड
Latest Cricket News