शहर में 2024 के अंतिम दिन थर्टी फस्ट के कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद 30 दिसंबर की शाम से ही शहर के सभी पाइंट पर चेकिंग शुरू कर दी। 31 दिसंबर को सख्ती बढ़ाई जाएगी
.
इनमें ब्रीथ एनालाइजर से मुंह सूंघकर भी कार्रवाई होगी। चेक प्वॉइंट पर लगभग 1500 पुलिसकर्मी निगरानी करेंगे। आबकारी विभाग ने अभी तक 50 शराब के लाइसेंस जारी किए हैं। शहर में करीब 400 से अधिक होटल-रेस्त्रां हैं। शराब पार्टियों की निगरानी के लिए 9 दलों का गठन किया है।
वहीं बिजौली के गणेशपुरा तिराहा पर एक कार में दो युवक बैठे शराब पी रहे थे, जिन्हें ब्रीथ एनालाइजर से चेक कर चालान किया गया। इसी तरह काली फिल्म चढ़ी 6 कारों पर भी कार्रवाई की गई।
होटल-रेस्त्रां संचालकों की बैठक लेकर नियम-कायदे बताएंगे अफसर
सोमवार को कंट्रोल रूम में बैठक में सभी थाना प्रभारियों सहित एएसपी, सीएसपी मौजूद रहे। इसमें सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के होटल और रेस्त्रां संचालकों को बैठक कर नियम-कायदे बताकर हिदायत देने के निर्देश दिए गए हैं। ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग करने और नशा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
रात 10 बजे के बाद डीजे बजे तो डायल 100 को बताएं पुलिस ने होटल-रेस्त्रां संचालकों को हिदायत दी है कि रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजना चाहिए। यदि किसी भी व्यक्ति ने इसकी सूचना दी तो कार्रवाई होगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि डीजे की शिकायत डायल-100 पर करें। सीसीटीवी की निगरानी: जहां भी बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं उनके आयोजकों को निर्देश दिए हैं कि निजी सुरक्षा गार्ड के साथ सीसीटीवी होना जरूरी है।
मंजूरी: बड़े आयोजन के लिए प्रशासन की मंजूरी होना जरूरी है। देर रात पुलिस इसकी निगरानी करेगी।