Homeराज्य-शहरपंचकूला में नशा तस्कर गिरफ्तार: हेरोइन व नकदी बरामद; ड्रग्स की...

पंचकूला में नशा तस्कर गिरफ्तार: हेरोइन व नकदी बरामद; ड्रग्स की डिलीवरी करने आया था आरोपी, पंजाब निवासी – Chandigarh News



पंचकूला में सेक्टर-26 क्राइम ब्रांच पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 26.69 ग्राम हेरोइन और 400 रुपए नकद बरामद किए हैं।

.

आरोपी की पहचान शिवम उर्फ विशाल, निवासी बस्ती शेखांवाली, फिरोजपुर, पंजाब के रूप में हुई है। वह वर्तमान में किराए पर एकेएस कॉलोनी, थाना जीरकपुर, जिला मोहाली में रह रहा था।

क्राइम ब्रांच सैक्टर-26 की टीम को सूचना मिली थी कि शिवम उर्फ विशाल नाम का व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। मोरनी टी-प्वाइंट के पास ड्रग्स की डिलीवरी के लिए आने वाला है।

इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर दलीप सिंह के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोरनी टी-प्वाइंट से 100 मीटर की दूरी पर छापेमारी की। मौके पर एक एक्टिवा सवार युवक को काबू किया गया, जिसकी पहचान बाद में शिवम उर्फ विशाल के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान बरामद हुई हेरोइन

पुलिस ने शिवम की तलाशी ली, तो उसके पास से 26.69 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जो कि नशीले पदार्थों की तस्करी का एक अहम सबूत है। इसके अलावा पुलिस को आरोपी के पास से 400 रुपये नकद भी मिले, जो संभवतः ड्रग्स की बिक्री से अर्जित की गई राशि हो सकती है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

गिरफ्तारी के बाद शिवम के खिलाफ थाना चंडीमंदिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है, ताकि उससे पूछताछ कर तस्करी से जुड़े और लोगों का पता लगाया जा सके।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version