हिमाचल के मंडी में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर टनल नंबर 12 में अग्निशमन यंत्र से बाइक पर स्प्रे करते हुए पंजाब के युवक
हिमाचल प्रदेश में पंजाब के युवकों के हुड़दंग का एक और मामला सामने आया है। दरअसल, बीते 14 मार्च को पंजाब के दो लड़के कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर टनल नंबर 12 में अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंगिवीशर) उतारकर अपने बाइक पर स्प्रे कर देते हैं।
.
बीते कल इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद मंडी पुलिस ने देर रात इस मामले में FIR कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम भेज दी है। दोनों आरोपी फतेहगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सूचना के अनुसार, मंडी जिले के औट क्षेत्र में टनल नंबर-12 में दो बाइक सवारों ने टनल में लगे आपातकालीन अग्निशमन यंत्र को उतारा और अपने बाइक पर इसकी स्प्रे कर देते हैं।
हिमाचल के मंडी में टनल नंबर 12 में अग्निशमन यंत्र से बाइक पर स्प्रे करते हुए पंजाब के युवक
आग बुझाने का काम आता है अग्निशमन यंत्र
बता दें कि अग्निशमन यंत्र में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), सूखा पाउडर, फोम, पानी व गीला रसायन भरा होता है, जो आग बुझाने में काम आता है। पंजाब से आए इन युवकों ने इसका दुरुपयोग किया।
बीते कल वायरल हुआ वीडियो
14 से 17 मार्च तक किसी को इसकी भनक नहीं लगी। मगर बीते कल इसका वीडियो वायरल किया गया। माना जा रहा है कि इन युवाओं खुद रील बनाकर वीडियो अपलोड किया है। मगर सच्चाई क्या है यह पुलिस जांच में सामने आएगा।
दोनों के खिलाफ एफआईआर: SP
SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने पर ओट थाना में FIR कर दी है। आरोपियों की बाइक की पहचान कर ली गई है। इसके आधार पर जल्द दोनों की गिरफ्तारी होगी।
मनाली के सोलंग नाला में थार गाड़ी से उतरते हुए पंजाब का नशे में धुत युवक
मनाली और कुल्लू में भी पंजाब के युवकों का हुड़दंग
दो दिन पहले मनाली में पंजाब के युवक द्वारा गाड़ी चलाने का मामला सामने आया था। शराब के नशे में पंजाब नंबर की थार गाड़ी (PB-10-JW-8477) और दिल्ली नंबर की जीप कंपास (DL 10-CU2847) की टक्कर हो गई थी। इसमें थार का ड्राइवर शराब के नशे में था। इसके बाद मनाली पुलिस ने उसका 27500 रुपए का चालान काटा।
इसी तरह कुल्लू के जरी में चार रोज पहले पंजाब के युवकों ने एक लोकल युवक पर तलवार से हमला करके घायल कर दिया था।