Homeझारखंडपच्चीस साल बाद कलाकारों का संगम: अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स में 'समन्वय'...

पच्चीस साल बाद कलाकारों का संगम: अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स में ‘समन्वय’ प्रदर्शनी

धनबाद, 17 मार्च 2025। समय बदलता है, जिंदगी नई राहों पर चल पड़ती है, लेकिन दोस्ती और कला की जड़ें हमेशा गहरी बनी रहती हैं। इसी भावनात्मक जुड़ाव और कला के प्रति समर्पण को दर्शाने के लिए गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट के 1999 बैच के पूर्व छात्रों ने ‘समन्वय’ नामक एक विशेष कला प्रदर्शनी का आयोजन किया।10 मार्च से 17 मार्च तक चली इस प्रदर्शनी में 70 पूर्व छात्रों में से 30 कलाकारों की पेंटिंग और मूर्तियां प्रदर्शित की गईं। ये कलाकार विभिन्न विधाओं में पारंगत हैं और उन्होंने जल रंग, ऐक्रेलिक, मिश्रित मीडिया, चारकोल, सिरेमिक पेंटिंग, कांस्य और एल्युमिनियम की मूर्तियों में अपने अद्भुत हुनर का प्रदर्शन किया। यह जानकारी कलाकार सुब्रत कुंडू ने दी।

इस कला संगम में तीन दिवंगत कलाकारों अरिंदम सरकार, विवेकनाथ पंडित और सोमा बसु को विशेष श्रद्धांजलि दी गई। कलाकार राजेश चक्रवर्ती द्वारा बनाई गई इन तीनों की डिजिटल पेंटिंग प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रही। प्रदर्शनी में कला जगत के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए और इस पहल की सराहना की। इसके अलावा, कॉलेज के पूर्व प्रोफेसरों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने इन कलाकारों को मार्गदर्शन दिया था।

इस प्रदर्शनी में रूपा पाल, साहित्य मंडल, राजेश दत्त, पार्थ दास, पलाश दास, अर्नव चटर्जी, अमित चटर्जी, अंजन साहू, असीम पाल, वासुदेव पाल सहित कुल 30 कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।’समन्वय’ प्रदर्शनी न केवल एक कला आयोजन थी, बल्कि यह कलाकारों के पुनर्मिलन और उनकी जड़ों से जुड़े रहने का एक विशेष प्रमाण भी थी। इस आयोजन ने साबित किया कि कला और दोस्ती समय की सीमाओं से परे होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version