रोहित शर्मा
रोहित शर्मा एक बार फिर से आईपीएल के नए सीजन के लिए तैयार हैं। वे इस बार भी मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलेंगे, जिसे वे अपनी कप्तानी में पांच बार आईपीएल का चैंपियन बना चुके हैं। हालांकि इस बार वे कप्तान नहीं होंगे। लेकिन उनकी भूमिका टीम में कतई कम नहीं होगी। रोहित शर्मा जब इस साल के आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे तो उसके बाद केवल एमएस धोनी ही उनसे आगे रह जाएंगे। वे दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ देंगे।
एमएस धोनी ने खेले हैं आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा मैच
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी एमएस धोनी हैं। उन्होंने अब तक 264 मैच आईपीएल में खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 5243 रन बनाने का काम किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक आते हैं। दिनेश कार्तिक ने अब तक 257 मुकाबले आईपीएल में खेले हैं। दिनेश कार्तिक ने 4842 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा भी उनके बराबर ही मैच खेल चुके हैं। रोहित शर्मा ने 257 मैच खेलकर कुल 6628 रन आईपीएल में बनाए हैं। यानी जैसे ही वे इस सीजन का पहला मैच खेलने के लिए उतरेंगे दिनेश कार्तिक को पीछे कर देंगे, इसके बाद केवल एमएस धोनी ही उनसे आगे रह जाएंगे। दिनेश कार्तिक अब आईपीएल से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं।
23 मार्च को सीएसके से होगी मुंबई इंडियंस की भिड़ंत
आईपीएल 2025 का आगाज को 22 मार्च को हो जाएगा, लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च की शाम को खेलेगी। जब उसके सामने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम होगी। एक वक्त था, जब आईपीएल की दो दिग्गज टीमें आमने सामने ही नहीं होती थीं। रोहित शर्मा और एमएस धोनी की कप्तानी का भी टकराव होता था। हालांकि अब दोनों ही कप्तान नहीं हैं। सीएसके की कमान जहां एक ओर रुतुराज गायकवाड संभाल रहे हैं, वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी अब हार्दिक पांड्या कर रहे हैं।
विराट कोहली ने एक ही टीम से खेले हैं सबसे ज्यादा मुकाबले
वैसे अगर इन तीन टॉप खिलाड़ियों के बाद नजर डाली जाए तो चौथे नंबर पर विराट कोहली आते हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 252 मैच खेले हैं। हालांकि विराट कोहली की खास बात ये है कि उन्होंने ये सारे मैच एक ही टीम यानी आरसीबी के लिए खेले हैं। बाकी बाकी कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं है, जिसने एक ही टीम के लिए आईपीएल में 200 से ज्यादा मैच खेले हों। इस मामले में विराट कोहली अकेले खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें
कितने बजे से शुरू होंगे आईपीएल के मुकाबले, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मैच
आईपीएल 2025 में अजीब इत्तेफाक, क्या ये टीम फिर से खेल जाएगी फाइनल!
Latest Cricket News